कशीदाकारी प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाया अपना हुनर

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना सिटी : रोहतगी पटना महिला मंडल ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सामाजिक पहल की जिससे महिलाओं का आत्मविश्वास प्रबल हो और वें स्वरोजगार को बढ़ावा दे. एथनिक फ़ैशन वर्ल्ड के परिसर में कशीदाकारी प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें 40 महिलाओं ने भाग लिया. बिहार की पारंपरिक कला को कपड़ों पर उतारने की कोशिश की, किसी ने नवदुर्गा का रूप बनाया तो किसी ने छठ पर्व की छटा बनायी, किसी ने दिवाली को दर्शाया व अलग-अलग पारंपरिक कढ़ाईयों द्वारा प्रस्तुतीकरण की गयी. जो देखने में काफी आकर्षित था।

इस अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ. सरिता रोहतगी, डॉ. अर्चना रोहतगी, नताशा रोहतगी, शालिनी रोहतगी एवं आरती रोहतगी जज के रूप में मौजूद रही. बिहार एंब्रॉयडरी या कशीदाकारी के महत्व और उपयोगिता के बारे मे बताया गया. एथेनिक फैशन वर्ल्ड की निर्देशिका गीतांजलि चौधरी ने बताया कि बिहार की सूजनी और एप्लिक वर्क ट्रेंडी फैशन है।


जिसमें सभी महिलाओ ने भारत की पारंपरिक कला को खादी पर सुसज्जित ढंग से प्रस्तुत करने को कहा गया. वहीं प्रथम, द्वीतीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।


संस्थान के कार्यकारी निर्देशक हिमांशु कुमार के निरीक्षण में इस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।

Share this Article