गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- महिला पुलिस टीम नारायणी सेना ने जहां देह व्यापार से जुड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। वही सेक्स रैकेट के अड्डे से पुलिस ने एक नाबालिग युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष भी शामिल हैं। यह कार्यवाई नारायणी टीम के द्वारा नगर थाना के हरहुआ रेलवे स्टेशन के समीप की गई है।
सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि गोपालगंज एसपी के द्वारा हाल ही में जिले में महिला पुलिस की नारायणी टीम का गठन किया गया है। इस टीम के द्वारा महिलाओं से संबंधित कोई भी मामला या जानकारी को लेकर तत्काल कार्रवाई की जाती है। एसडीपीओ ने कहा की एसपी को सूचना मिली थी कि नगर थाना के हरखुआ में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर महिला पुलिस की नारायणी टीम को मौके पर लगाया गया था। टीम के द्वारा जब हरहुआ रेलवे स्टेशन के समीप गेस्ट हाउस में छापामारी की गई तो वहां से एक नाबालिग युवती, दो महिला और दो पुरुषो को गिरफ्तार किया गया है। मौके से पुलिस ने पांच मोबाइल और कई आपत्तिजनक चीजों को भी बरामद किया है। एसडीपीओ ने कहा की मौके से जले हुए सिगरेट, यूज किया हुआ कंडोम और अन्य चीजे भी बरामद की गई है। उन्होंने कहा की यहां पर काफी दिनों से सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा था। बेतिया की रहने रूबी देवी इस सेक्स रैकेट का मुख्य सरगना है। एसडीपीओ ने कहा की गिरफ्तार लोगो से पूछताछ की जा रही है। वही एसपी ने नारायणी सेना को सराहनीय कार्य बताते हुए सम्मानित कररने की बात कही है।