होली मिलन समारोह में मारवाड़ी महिला समिति की महिलाओं ने मचाया धमाल

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना सिटी अरुण कुमार:-बुराई पर अच्छाई की जीत का महापर्व होली के महापर्व में अब महज कुछ दिन ही बाकी है । लेकिन होली को लेकर चारों तरफ सर गर्मी बढ़ गई है जगह-जगह पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में पटना सिटी के मिरचाई गली स्थित नारायणी विवाह भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन पटना सिटी शाखा के द्वारा किया गया।
इस होली मिलन समारोह में मारवाड़ी महिला समिति की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी। तो दूसरी तरफ महिलाओं ने इस होली मिलन समारोह में होली के गाने और बॉलीवुड के गानों पर जमकर डांस किया.।
वहीं इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति पटना सिटी शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीता डोकानिया, सचिव पूजा माखरिया ,कोषाध्यक्ष पूजा कनोडिया को वरीय सदस्य श्रीमती उषा पोद्धा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । वहीं दूसरी तरफ नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।
होली मिलन समारोह के दौरान कई सारे गेम का भी आयोजन किया गया था तो कार्यक्रम में आए महिला समिति के महिलाओं ने लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया।
इस मौके पर मनोरमा सुल्तानी , उमा लाडिया,उर्मिला साह ,कविता पोद्दार, मीणा मोदी ,श्वेता ड्रोलिया,प्रीति ड्रोलिया , रेखा मोदी सुनीता झुनझुनवाला आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Share this Article