पटना सिटी रंग रंगीला फागुन महोत्सव 2023 के दुसरे दिन श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट पटना सिटी के बैनर तले शुक्रवार को निशान ध्वजा शोभायात्रा मालसलामी स्थित श्री बिहारी जी मिल्स से निकाली गई लाल पीले गुलाबी प्रधानों में श्याम बाबा के भक्त केसरिया दुपट्टा ओढ़े हाथों में जय श्री श्याम कि ध्वजा लिए निकल पड़े बाबा को अर्पित करने के लिए इसके पूर्व श्री बिहारी जी मिल्स में रात भर बाबा का भजन कीर्तन चलता रहा भक्त झूम झूम कर बाबा को रिझा रहे थे और गा रहे थे आए हैं दिन फागण के आए दिन फागण के। ले हाथों में निशान बाबा के द्वारे जाते हैं। आयो फागन मेलो बाबो माहरो हेलो। खाटू को श्याम रंगीलो रे खाटू को। जैसे अनेक भजनों पर भक्त झूमते गाते और नाचते रहे भक्तों ने शोभायात्रा के पूर्व बाबा को अरदास लगाया ज्योति दी और उसके बाद निकल पड़े अशोक राजपथ पर आगे आगे हाथी घोड़े ऊंट चल रहे थे उसके पश्चात नागपुर से आया ढोल पार्टीअपनी छटा बिखेर रही थी आधा दर्जन बैंड पार्टी शोभा यात्रा की रोनक बना रही थी सुसज्जित पालकी पर खाटू वाले श्याम प्रभु विराजमान थे इस दौरान श्याम प्रभु की जय कारो से भक्ति मय हो गया श्रद्धालुओं के स्वागत में जगह-जगह स्वागत तोरण द्वार पटना सिटी की विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सड़कों पर जल का छिड़काव किया गया रास्ते भर श्याम भक्तों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया शुद्ध पेयजल ठंडाई शरबत फल टॉफी बिस्कुट से भक्तों का स्वागत किया गया निशान शोभायात्रा मालसलामी मारूफगंज हाजीगंज झाऊगंज तरकारी बाजार शहीद भगत सिंह चौक मचछरहटा गुरहट्टा होते हुए चौक स्थित श्री श्याम मंदिर में समाप्त श्री श्याम भक्त 501 रंग बिरंगे निशान और चांदी के निशान बाबा को अर्पित किए शोभा यात्रा का नेतृत्व अध्यक्ष अमर अग्रवाल रमन शाह गौरव शाह नारायण शाह दिलीप डीडवानिया राहुल अग्रवाल मनीष हरलालका राजु सुल्तानिया संजीव देवड़ा राजकुमार गोयनका मनोज खेतान सोनू बेरीवाल पप्पू मोदी शिव प्रसाद मोदी अनेक सदस्य सक्रिय थे शाम में भजन संध्या का भव्य आयोजन मंदिर प्रांगण में हुवा कोमल चोपड़ा द्वारा भक्ति गीत गंगा बाई गई अर्ध रात्रि तक भजन चलते रहे बाबा के भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया