दिनदहाड़े महिला की धारदार हथियार से हत्या,पुलिस छानबीन में जुटी

arun raj
arun raj
2 Min Read

गया: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम मोहल्ला स्थित दिनदहाड़े अपराधियों ने एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना के बाद सनसनी मच गई।आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. हत्या के समय महिला के अलावा घर मे कोई और सदस्य मौजूद नही था. मृतक की पहचान मंजू देवी के रूप में हुई है. घटना के समय मंजू देवी का पति अपनी दुकान पर गया हुआ था. जबकि बेटा घर से बाहर था और बेटी स्कूल में पढ़ाने गई हुई थी।
स्कूल से छुट्टी होने के बाद बेटी नेहा घर लौटी तो उसने अपनी मां को जमीन पर मृत पाया. इस बात की सूचना अपने भाई मयंक को और अन्य परिजनों को दी।साथ ही कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दिया।
बताया जा रहा है कि मारी गई महिला पैरालाइज्ड थी. हत्या बड़ी बेरहमी से गला रेतकर की गई है. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दिया है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी पीएन साहू भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. जिस कमरे में हत्या की गई है, उस कमरे को फिलहाल सुरक्षित रखा गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को  खंगाला जा रहा हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Share this Article