चौकीदार पुत्र को शराब तस्करों ने मारी गोली, हालत गंभीर

arun raj
arun raj
2 Min Read


आरा – इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है जहां भोजपुर में शराब तस्करों ने एक चौकीदार पुत्र को गोली मार दी है। दरअसल पूरा मामला भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बखोरापुर गांव की है। जहां बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव के पासवान मोड़ स्थित काली मंदिर के समीप घात लगाए हथियार बंद बदमाश ने चौकीदार के पुत्र को गोली मार दी है। जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड सीने में लगी है। गोली लगते ही वह खून से लतपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा।

सूचना पाकर परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित शांति मेमोरियल अस्पताल ले आए जहां उसका इलाज आरा सदर अस्पताल के सर्जन डॉ विकास सिंह की देख रेख में कराया जा रहा है। घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड सीने में लगी थी। गोली लगने कारण उसका खून काफी बह गया था। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है। हालांकि उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवास सह चौकीदार तेजन पासवान का 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार है।

Share this Article