सुपौल- सदर बाजार के नयानगर मोहल्ले में पिछले दिनों अपराधियों ने अजय विश्वास को गोली मार कर मौत के नींद सुला दिया था जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले को छानबीन में जुट गई थी जिसके बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है और इस मामले में आरोपियों को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है वहीं पूरे मामले का उद्भेदन एसपी डी अमरकेश ने प्रेसवार्ता कर किया है ।
वहीं उन्होंने बताया कि मृतक अजय विश्वास की पत्नी रीना कुमारी का सुपौल के ही विनोद पासवान से नाजायज संबंध था। इस नाजायज संबंध की जानकारी अजय विश्वास को पता चल गया तो वो अपनी पत्नी को घर नहीं निकलने का दबाव डालना शुरू कर दिया जिससे पति -पत्नी में झगड़ा भी हुआ। इधर विनोद पासवान भी इस बात से काफी खफा थे ,और रीना को कह दिया की उसके प्रेम प्रसंग के बीच में उसका पति आ रहा तो वे उसे रास्ते से हटा देगा।
घटना के दिन भी विनोद पासवान ने अपनी प्रेमिका रीना को यह जानकारी दी, और उसी रात विनोद पासवान ने अजय विश्वास को मारने की सुपारी दे दी। उन्होंने किलर को 38 हजार रुपए पे भी कर दिया और शेष एक लाख रुपए घटना के बाद भुगतान करने का आश्वासन दिया।
तय समय के अनुसार किलर नयानगर मोहल्ला पहुंचा और अजय विश्वास को गोली मार दिया। जिससे अजय विश्वास की मौत हो गई। किलर समुचित काम कर रहा है की नहीं इसको लेकर विनोद पासवान ने अपने एक आदमी सुमित को घटना स्थल के पास भेजा था। जो वहां से अजय की मौत हो जाने की सूचना विनोद पासवान को दिया था। पुलिस ने घटना के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे घटना का उद्भेदन किया है।
फिलहाल इसमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमे मृतक की पत्नी रीना कुमारी, उसका प्रेमी विनोद पासवान और सुमित कुमार जिन्होंने घटना में लाइनर का काम किया था। पुलिस ने किलर का पता लगा लिया है। पुलिस फिलहाल किलर की तलाश में जुट गई है। एसपी ने बताया की जल्द ही किलर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।