राम मन्दिर का न्यौता ठुकराने वाले लालू-तेजस्वी अंबानी का न्यौता क्यों नहीं ठुकरा पाएः राजीव रंजन

arun raj
arun raj
3 Min Read

पटना:- जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने आज कहा है कि जिन अंबानी को बीते कई वर्षों से लालू परिवार समेत इंडी गठबंधन के तमाम नेता पानी पी-पी कर कोस रहे हैं, उन्हीं के यहां शादी की दावत उड़ाने के लिए यह सब के सब दांत निपोरते हुए दौड़ पड़ें। बीमारी का बहाना बनाकर जमानत के लिए व्हील चेयर पर सुप्रीम कोर्ट जाने वाले लालू जी अंबानी के यहां जाने के लिए पूरी तरह स्वस्थ हो गयें। इस मौके पर जहां उन्हें बिना व्हील चेयर के सूट-बूट पहने पूरे परिवार के साथ देखा गया वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, उद्दव ठाकरे, सुप्रिया सुले समेत इनके गठबंधन के लगभग तमाम प्रमुख नेताओं में अंबानी की दावत उड़ाने की होड़ सी मची दिखी। यह दिखाता है कि यह लोग बेशर्मी की तमाम पराकाष्ठा पार कर चुके हैं।

तेजस्वी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अंबानी के यहां के जाने के लिए तेजस्वी जी निमंत्रण मिलने का बहाना बना रहे हैं। उन्हें और उनके सहयोगियों को बताना चाहिए कि निमंत्रण तो उन लोगों को अयोध्या में हुए प्रभु श्री राम की प्राण पतिष्ठा का भी आया था, फिर वह वहां क्यों नहीं गये थे? हर कोई जानता है कि प्रभु श्री राम देश के करोड़ों लोगों के आराध्य हैं, दूसरी तरफ इंडी के नेता अंबानी को भ्रष्ट, मोदी जी का मित्र और न जाने क्या क्या उपमाएं देते हैं। ऐसे में तेजस्वी को बताना चाहिए कि प्रभु श्री राम से अधिक अंबानी की दावत का महत्व कैसे अधिक है जो वहां दौड़े चले गयें?

उन्होंने कहा कि वास्तव में यह पूरा प्रकरण इंडी गठबंधन के नेताओं के स्वार्थ, झूठ और पाखंड को दर्शाता है। यह बताता है कि सिर्फ एनडीए को बदनाम करने के लिए यह लोग उद्योगपतियों खासकर अंबानी और अडानी को जी भरकर गालियां देता है, उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोस्त बताता है और भारत में उद्योग और निवेश के माहौल को खराब करता है। इससे यह भी पता चलता है कि इनकी बातों का भरोसा नहीं किया जा सकता। अपने फायदे के लिए यह किसी को गलियां निकाल सकते हैं और किसी के पैरों पर गिर सकते हैं।

Share this Article