आजादी के बाद पहली बार बिहार को मिले ऐतिहासिक बजट से खुश क्यों नहीं है राजदः राजीव रंजन

arun raj
arun raj
3 Min Read

पटना:- राजद को निशाने पर लेते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने आज कहा है कि हालिया केंद्रीय बजट में बिहार को सबसे अधिक 58,900 करोड़ रुपयों की सौगात मिलने से जहां जनता में ख़ुशी का माहौल है वहीं राजद के खेमे में मातम का माहौल है। आजादी के बाद यह पहली बार है कि किसी केंद्र सरकार ने बिहार को इतना अधिक बजट दिया है, जबकि इससे पहले कांग्रेसी सरकारों में बिहार को ठेंगा दिखा दिया जाता था। इसके बावजूद जहां तेजस्वी जी इस बजट पर निराशा जता रहे हैं, वहीं राबड़ी जी बिहार को इतना अधिक मिलने पर दुःख जाहिर कर रही हैं। राजद नेताओं को बताना चाहिए कि आखिर बिहार को अधिक तवज्जो मिलने से उन्हें क्यों कष्ट हो रहा है?

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राजद के जले पर नमक छिड़कते हुए बजट में विशेष आवंटन के साथ-साथ केंद्रीय योजनाओं में बिहार की हिस्सेदारी को भी 9500 करोड़ रु बढ़ा दिया है। अब इसके तहत बिहार को 1 लाख 22, 529 करोड़ की भारी-भरकम राशि मिलेगी। इससे बिहार के विकास को न केवल एक नयी रफ्तार मिलेगी बल्कि इससे राज्य के उद्योग धंधों को भी काफी फायदा पहुंचेगा। साथ ही इससे लोगों को भरपूर रोजगार मिलेगा।    

राजद पर निशाना साधते हुए जदयू महासचिव ने कहा कि इतने बेहतरीन बजट के बाद भी राजद का इसपर रोना इनकी बिहार आर विकास विरोधी मानसिकता को दिखाता है। इतिहास गवाह है कि जैसे-जैसे बिहार के लोगों में जागरूकता आयी है वैसे वैसे राजद का जनाधार घटते गया है। अब बिहार को अधिक पैसे बढने से विकास के कामों में तेजी आएगी और लोग और अधिक आत्मनिर्भर बनेंगे, इससे राजद की जात-पात की नीति को धक्का लगना स्वाभाविक है। इसके अतिरिक्त बिहार को इतनी बड़ी रकम मिलते देख इनके मुंह से पानी टपक रहा है, लेकिन इनके दुर्भाग्य से सत्ता में न होने के कारण इन्हें घोटाला करने का मौका नहीं मिलने वाला। यही इनके बजट पर आंसू बहाने का वास्तविक कारण है।

Share this Article