पटना :- बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में राजद झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष कुमार भारती की अध्यक्षता में हुई जबकि संचालन प्रदेश महासचिव श्री संजय कुमार यादव ने की।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए संतोष कुमार भारती ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने तेजस्वी जी के नेतृत्व में जातीय गणना कराकर 94 लाख परिवार को चिन्हित किया था जो गरीबी रेखा से नीचे है और झोपड़ियों में रहते थे उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के दृष्टिगत दो लाख रूपये देने की घोषणा की गई थी लेकिन डबल इंजन सरकार सारे मामलो को कुंडली मारकर बैठ गई है और गरीबों को उसके हाल पर छोड़ दिया है। जहां भूमिहीनों को जमीन दिया जाना था वहीं लोगों को रोजगार के लिए सरकार के स्तर से सुविधाएं दी जानी थी लेकिन कुछ नहीं किया गया।
लालू प्रसाद जी ने गरीबों को मान-सम्मान, हक और अधिकार के साथ उनके झोपड़ियों तक पहुंचकर उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किये और उन्हें समाज में सम्मान के साथ जीने की प्रेरणा दी। उसी संकल्प को तेजस्वी जी ने 17 महीने के कार्यकाल में 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की और लोगों को नौकरी और रोजगार देकर उनके पारिवारिक स्थिति को बेहतर किया लेकिन आरक्षण व्यवस्था को साजिश का शिकार बनाकर भाजपा और डबल इंजन सरकार 16 प्रतिशत आरक्षण से लोगों को वंचित कर रही है। इससे लोगों में आक्रोश है। इन सब मुद्दों को लेकर अप्रैल, 2025 में झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ की ओर से धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, डॉ0 प्रेम कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार राम, निर्भय कुमार अम्बेदकर, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, लक्ष्मण राम, मोहन प्रसाद चौरसिया, मनोज कुमार सिंह, विनोद कुमार राउत, सुमन पासवान, संजय ठाकुर, सत्येन्द्र नारायण सिंह, अखिलेश पाण्डेय, पुणम देवी, सुनील पासवान सहित सभी जिलों से लोगों की उपस्थिति रही।
बिहार सरकार गरीब झोपड़ियो में रहने वालो को पक्का मकान बनाने के लिए राशि कब देगी:भारती
