पत्नी दूसरे संग हुई फरार तो पति ने साली से बीच सड़क पर रचा लिया शादी

arun raj
arun raj
2 Min Read

भागलपुर:- शादी विवाह में दूल्हा दुल्हन को रीति रिवाज के साथ पारिवारिक बंधन में बंधाते देखा होगा ।बैंड बाजे के साथ दूल्हा राजा रथ पर सवार होकर दुल्हनीय के घर पहुंचता है और रीति रिवाज के साथ शादी कर दुलहनीय को घर लाता है ।
लेकिन भागलपुर से एक वीडियो आ रहा है जहां ना बैंड न बाजा, ना कोई बारात , ना ही कोई तामझाम । और बीच सड़क पर परिजनों के मौजूदगी में चार बच्चों के पिता ने रिश्ते में लगने वाली साली के मांग में सिंदूर भरकर अपनी दुल्हनिया बना लिया। इस अनोखे शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।यह पूरा दृश्य भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के समीप एक शिव पार्वती मंदिर प्रांगण का है।
बताते चले कि भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर के रहने वाले मदन पासवान और पिरपोंती के रहने वाली आरती भगवान को साक्षी मानकर सात जन्मों का साथ निभाने का वादा करते हुए शादी रचा ली। हालांकि मदन पासवान आरती के रिश्ता में जीजा लगता है।


वहीं आपको बता दें कि मदन पासवान चार बच्चों का पिता है और उसकी पत्नी कुछ महीने पूर्व अपने प्रेमी के साथ बच्चों को छोड़कर फरार हो गई थी,जिसके बाद अपने बच्चों के लालन-पालन के लिए चिंतित मदन का दिल अपने ही रिश्ते के साली आरती पर आ गया, उसके बाद दोनों परिवार के रजामंदी होने पर पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज किया और उसके बाद भागलपुर सीनियर एसपी कार्यालय के समीप मंदिर में दुल्हन के जोड़े में आए आरती के मांग को मदन ने भरते हुए मानो दुनिया की सारी खुशी पा ली , शादी के बाद नव विवाहित जोड़ी काफी खुश दिखे।

Share this Article