जहरीली शराब पीने से पिता की मौत और पुत्र की गई आंखों की रौशनी

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- सारण और सिवान के बाद गोपालगंज में भी जहरीली शराब पीने से जहा एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। वही एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई है। घटना बैकुंठपुर थाना के उसरी गाँव की है।मृतक का नाम लालदेव मांझी है।जबकि बीमार व्यक्ति का नाम प्रदीप मांझी है।दोनों पिता और पुत्र है। बताया जाता है कि बैकुंठपुर के उसरी निवासी पिता पुत्र लालदेव मांझी और प्रदिप मांझी भैस खरीदने छपरा के मशरख गए थे। लौटने के दौरान मशरख के 40 आर 0डी0 के पास दोनो ने शराब जहरीली का सेवन कर लिया।कल देर रात दोनो की तबियत खराब के साथ आंख की रोशनी खत्म हो गयी।जिससे परिजनों ने लालदेव मांझी और प्रदीप मांझी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहा चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान आज सुबह लालदेव मांझी की मौत हो गयी।वही प्रदीप मांझी का इलाज अभी गोरखपुर में चल रहा है।

वही सदर एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि उसरी गांव के लालदेव मांझी अपने पुत्र प्रदीप मांझी के साथ भैंस खरीदने के लिए सारण के मशरख गए थे। इसी दौरान दोनों ने जहरीली शराब का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर बुधवार की रात्रि में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद दोनों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जहा इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी है।उन्होंने ने कहाकि सीमावर्ती इलाके में जहरीली शराब के मौत से यहाँ भी अफवाह उठ रहा है। बैकुंठपुर के बरौली निवासी सोनू सिंह की मौत का अफवाह उठा है।जबकि सोनी की मौत जहरीली शराब से नही बल्कि बीमारी से हुई है।

Share this Article