गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- गोपालगंज लोकसभा में आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। दोपहर 1 बजे तक 34.65 प्रतिशत मतदान हुआ है । वही बरौली विधानसभा और हथुआ विधानसभा के 6 मतदान केंद्रों पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों को समझा बुझाकर मतदान शुरू करा दिया है।
गोपालगंज डीएम मकसूद आलम ने बताया कि दोपहर 1 वजे तक 34.64 प्रतिशत मतदान हुआ है ।मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है।हालांकि गर्मी के वजह से उमीद करते हैं पुनः 3 बजे से मतदान का स्पीड बढ़ेगा।डीएम ने सभी जिलेवासियों से घर से निकल कर मतदान करने का अपील किया है।बरौली विधानसभा और हथुआ विधानसभा में वोट वहिष्कार मामले में डीएम ने कहा कि बरौली व हथुआ विधानसभा में कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान बहिष्कार हुआ है।
इसे लेकर अधिकारी मतदाताओं से बात कर रहे हैं। कुछ समस्याएं हैं जो राज्य व केंद्र से जुड़ी है। उसका बाद में निदान कराया जायेगा। अब कुछ लोग मतदान करना शुरू कर दिए है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।