गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- लोकसभा का चुनाव में आमजन अपने-अपने मत का प्रयोग कर सांसद को चुनकर लोकसभा में भेजते हैं लेकिन सांसद महोदय आम जनों का काम नही करते है जिसका नतीजा लोकसभा चुनाव या विधान सभा चुनाव में देखने को मिलता है ,नतीजतन आमजन गुस्सा होकर मतदान
का बहिष्कार करने पर उतारू हो जाते हैं ऐसा ही ताजा मामला छठे चरण के चुनाव में गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है जहां कई बूथों पर मतदाता वोट बहिष्कार कर रहे है। ग्रामीण कही रेलवे ढाला तो कही सड़क नहीं होने से नाराज है । वहीं मतदाता को मानने में अधिकारी जुटे है।
बताते चले की गोपालगंज सुरक्षित लोकसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। लेकिन बरौली विधानसभा के बूथ संख्या 223 नवादा चंदन टोला गांव और माझागढ़ प्रखंड के भटवालिया स्थित बूथ संख्या 51 पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया है। बरौली के भटवालिया और नवादा चंदन टोला में रेलवे क्रॉसिंग नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने वोट बाहिष्कार किया हैं।
वही दसरी तरफ हथुआ विधानसभा के चैनपुर गांव में सड़क नही तो वोट नहीं के नारे लगाकर ग्रामीण वोट का बहिष्कार कर रहे हैं। जिसकी वजह से सुबह से इस गांव में बनाए गए बूथ पर एक भी वोटर मतदान करने नहीं पहुंचे हैं।
इस मामले में पीठासीन अधिकारी तनवीर अहमद ने कहा कि सुबह से एक भी मतदान नहीं हुआ है।सभी बूथों पर वोटरो का इंतजार किया जा रहा है।लेकिन एक भी मतदाता वोट करने नही आ रहा है। जिसकी वजह से यह मतदान बाधित है।
वही सदर एसडीएम व उप विकाश आयुक्त सहित जिला प्रशासन वोटरों को मनाने में लगे हुए है।