दिव्यांगता रैली के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा;- लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है वहीं चुनाव आयोग द्वारा भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आगमी 25 मई को गोपालगंज जिला में लोकसभा चुनाव होना है और इसे लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है वहीं दिव्यांगता रैली के माध्यम से लोगो को चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया। इस दिव्यांग रैली को जिलाधिकारी ने जिला समाहरणालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही स्वीप का लोगो भी जारी किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी मकसूद आलम और एसपी सवर्ण प्रभात ने संपूर्ण जिलावासियों को मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर जाकर वोट देने की अपील की। डीएम मकसूद आलम ने बताया कि 25 मई को लोकसभा का चुनाव है।इस चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से बहुत प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने लोगो से अपील किया कि मतदान के दिन अधिक से अधिक से संख्या में मतदान केंद्र पर जरूर जाए और मतदान करें। डीएम ने कहा कि मतदाताओ के सुविधा
को लेकर जिले के सभी मदातान केंद्रों पर पानी उपलब्ध रहेगा,साथ ही मतदाताओं को वोट डालने के लिए पर्ची बांटा जा रहा है।
मतदाताओं के असुविधा के लिए 1950 हेल्पलाइन का व्यवस्था किया गया है। मतदाताओं को अगर किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत कॉल करें।
लेकिन मतदान के दिन अवश्य अपना मतदान करें, इस मौके पर दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहें।

Share this Article