गया: आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में आज पूरे भारत देश में प्रदर्शन हो रहा है. इसी क्रम में गया शहर में भी विभिन्न संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में लोगों ने जोरदार नारेबाजी की. हालांकि विधि व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन करने वालों को देखते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पुलिस बल भी साथ-साथ चल रहे थे।
प्रदर्शन में शामिल राजद विधायक सतीश कुमार दास ने कहा कि कोर्ट के द्वारा आरक्षण का वर्गीकरण किया जा रहा है. यह कहीं से सही नहीं है।
सर्वप्रथम हरियाणा की सरकार ने इसे लागू भी कर दिया है, इसका हमलोग जोरदार विरोध करते हैं। हमारी मांग जायज है और अगर सरकार को यह लगता है कि हमारी मांग जायज है तो वह अध्यादेश लाकर आरक्षण को संविधान की 9वीं सूची में शामिल करें, ताकि कोई भी सरकार इससे छेड़छाड़ करने की हिम्मत ना कर सके. उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले का हम जोरदार विरोध करते हैं।
साथ ही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और चिराग पासवान का भी हमलोग विरोध करते हैं. यह लोग सिर्फ दलित के साथ होने का दावा करते हैं यह लोग दलित विरोधी हैं और तरह-तरह का बयान दे रहे हैं, हमारा यह विरोध आगे भी जारी रहेगा।