गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा: -विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहद दो दिवसीय प्रवास पर गोपालगंज पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय , जहां उन्होंने
शहर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता किया किया।प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकरो को संबोधित करते हुए नित्यानन्द राय ने कहाकि जबसे बिहार में नीतीश कुमार और तेजश्वी यादव की सरकार बनी है। उस समय से लेकर अभी तक 16 महीने में चार हजार से ज्यादा हत्याएं, 05 सौ से ज्यादा महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और सैकड़ो अपहरण
बिहार में हो चुका है।
केवल गोपालगंज में 37 से ज्यादा हत्या,13 बलात्कार और 05 सामूहिक बलात्कार हो चुका है। उन्होंने कहाकि यहां एक मंदिर के पुजारी मनोज साह की हत्या हुई जो पूरे बिहार को हिला दिया ।और उस हत्या को डाइवर्ट कर दूसरे प्रकरण से जोड़ दिया गया। जब वे पीड़ित परिवार से मिलने गए थे।तो उस पीड़ित परिवार ने रो रोकर अपना दुख का बयां कर रहे थे।उनके साथ बहुत अन्याय हुआ है। जो निर्दोष है उसे जेल में डाल दिया गया और जो हत्यारा है उसे छोड़ दिया गया ।वह बाहर घुम रहा है।
इस घटना के लिए वहाँ का थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेवार है। उन्होंने कहाकि तेजश्वी यादव के गृह जिला होने के कारण अगर कोई हत्यारे को बचाने का कोशिश कर रहा है।तो भाजपा उन लोगों न्याय दिलाकर रहेगी। अपराधियो को सजा देने में अगर प्रशासन आनाकानी करेगा तो उसे महंगा पड़ेगा। पूरे बिहार की जनता पीड़ित परिवार के साथ है।