पटना:- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार पटना में केंद्रीय बजट 2024-25 पर आयोजित “बजट पर चर्चा” में प्रमुख व्यवसायियों के साथ बजट से संबंधित प्रमुख बिंदुओं और बिहार के लिए आर्थिक पैकेज एवं हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु लगातार केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग का विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार का यह जनहितैषी व समावेशी बजट 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं, आशाओं एवं अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला विकासोन्मुखी बजट है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पेश किए गए आत्मनिर्भर भारत को समर्पित बजट 2024-25 GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता व नारीशक्ति) को प्राथमिकता देते हुए 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने की नींव है। बजट पर चर्चा के दौरान विगत 10 वर्षो में भारत की उपलब्धियों और पटना में किए गए विकास कार्यों तथा आगामी कार्ययोजनाओं का विस्तारपूर्वक चर्चा किया और व्यवसायी बंधुओं ने बजट की सराहना करते हुए अपने कुछ सुझाव भी दिए।
श्री प्रसाद ने बताया कि इस बजट में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और पर्याप्त अवसर पैदा करने के उद्देश्य से प्रमुख 9 प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। इनमें कृषि, रोजगार और कौशल और सेवाओं में उत्पादकता और लचीलापन शामिल था। युवाओं के कौशल विकास और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देने के लिए नई योजनाओं का ऐलान किया। इसी क्रम में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे पूर्व के राज्यों के विकास के लिए पूर्वोदय स्कीम की घोषणा की गई है।