.
गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:गोपालगंज जिला के लोग अब जल्द ही हवाई जहाज़ से भड़ेगे उड़ान।जदयू सांसद डॉ0 आलोक कुमार सुमन के अथक प्रयास से सबेया हवाई अड्डा का सर्वे के बाद अब चहारदीवारी का कवायद जोर शोर से शुरू हो गया है।
इसी कड़ी में डॉ. आलोक कुमार सुमन द्वारा सबेया हवाई अड्डा का चारदीवारी का शिलान्यास पूजा अर्चना कर किया गया है।
बताते चलें कि सांसद मद से खाली पड़े एयरपोर्ट की जमीन की बाउंड्री के लिए पाइलिंग का काम करने की शुरुआत कर दी गई है। पांच सौ सत्रह (517) एकड़ में फैले सबेया हवाई अड्डा का निर्माण द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किया गया था जो लंबे समय से उपेक्षित था। सांसद बनते ही डॉ० आलोक कुमार सुमन ने इस मुद्दे को उठाया तथा उनके अथक प्रयास से सरकार ने उड़ान योजना के अंतर्गत शामिल करने की मंजूरी दी है । इस संदर्भ सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की ओर से हवाई अड्डा को चालू करने के लिए सकारात्मक पहल की जा रही है। केंद्रीय रक्षा मंत्री की ओर से आश्वासन भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘उड़ान योजना’ में इस एयरपोर्ट को शामिल किया गया है। पिलरिंग के बाद बाउंड्री होगी, इसके बाद विमान कंपनियां एयरपोर्ट के लिए बोली लगाएगी।