ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने खोए और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर मोबाइल मालिकों  को सौंपा

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने आम लोगों के चेहरों पर खुशी दे दी है लगातार पुलिस द्वारा इस ऑपरेशन के तहत लोगों को खोए और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर मोबाइल मालिकों को सौपती है

इसी कड़ी में  पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी और खोये हुए 65 मोबाइल को बरामद कर मोबाइल धारकों के बीच वितरण किया है। वही अपने खोए हुए मोबाइल को वापस पाकर लोग बहुत खुश दिखाई दे रहे थे।

इस मामले में एसपी सवर्ण प्रभात ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के  तहद दसवें फेज में करीब 20 लाख रुपये के मूल्य का लोगो के खोए और चोरी हुए  हुए 65 मोबाइल बरामद कर आज शनिवार को मोबाइल धारकों के बीच वितरण किया गया है।

मोबाइल पाने वालों में कई विद्यार्थी,समाजसेवी और पुलिस भी शामिल है।इसके पहले भी नौवे फेज में 570 मोबाइल फोन वितरण किया गया है ।जो अबतक लोगो के चोरी या खोए हुए कुल 632 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल धारकों के बीच वितरण किया जा चुका है।
एसपी ने कहाकि हमलोगों का  कोशिश रहेगा कि जनता के गम या चोरी हुए मोबाइल को पुलिस टीम के सहायता से  बरामद कर जनता को वापस करें। एसपी ने कहाकि जिला स्तर पर गठित टीम के अलावे  सिधवलिया पुलिस,मीरगंज थाना और नगर थाना पुलिस टीम ने मोबाइल बरामद किया है।सभी पुलिस टीम को नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

Share this Article