गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर गोपालगंज में देखने को मिला है जहां अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराने दो नर्तकियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई वहीं दो नर्तकी बुरी तरह से घायल हो गई है ।ग्रामीणों के सहयोग से दोनो घायल नर्तकी नेहा और अंजना किन्नर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ एक कि हालात गंभीर बताई जा रही है।
यह पूरी घटना मांझा थाना के भोजपुरवा गांव के समीप एन एच27 की है। बताया जाता है कि सभी नर्तकी जादोपुर थाना के जादोपुर में प्रोग्राम में गई थी। वापस लौटने के दौरान भोजपुरवा गांव के समीप ड्राइवर को नींद आने से स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गया। इस भीषण हादसे की वजह स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। और स्कॉर्पियो में सवार एक नर्तकी किन्नर उछल कर मौके पर मौजूद पूल के नीचे पानी में गिर गई जबकि दूसरी नर्तकी किन्नर स्कॉर्पियो में ही दम तोड़ दी। दोनों नर्तकी की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दो नर्तकी गंभीर रूप से घायल हो गई है स्कार्पियो में सवार ड्राइवर और अन्य तीन युवक फरार हो गए है। ग्रामीणों की मदद से दोनो नर्तकियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए एक नर्तकी किन्नर अंजला को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है।इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मांझा थाना के भोजपुरवा में स्कार्पियो के डिवाइडर से टकराने से दो लोगो की मौत हो गयी है जबकि दो लोग घायल है।सभी घायलों का सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान कर अग्रिम करवाई किया जा रहा है।