मामा ने अपने भांजे को ही चाकू से बार कर किया निर्मम हत्या फिर हुआ फरार

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार:- आज कल तो मामूली विवाद में भी किसी को कोई भी लुढ़का दे रहा है आखिर किसी को क्यों नहीं है डर पुलिस प्रशासन का।
क्यों हो रही है लगातार अपराध ? कैसे रुकेगी अपराध की घटना ?………
एक मामा ने अपने ही भांजे को क्यों चाकू से बार कर फरार हो गया, इस घटना से भांजा गंभीर रूप से घायल हो है जिसे परिजनों ने आनन फानन में नजदीकी अस्पताल एनएमसीएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने भांजे को मृत घोषित कर दिया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
यह पूरी घटना बिहार की राजधानी पटना से सटे पटना सिटी के खाजेकलां  थाना क्षेत्र के घसियारी गली की है जहां मामूली विवाद में एक मामा ने अपने ही भांजे को इस कदर चाकुओं से गोदा की उसकी मौत हो गई।

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गई है।

वहीं इस मामले में  पटना सिटी के खाजेकला थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि बुधवार की रात 8:30 के करीब जानकारी मिली कि एक युवक को चाकू मार कर हत्या कर दी गई है जिसकी जांच के बाद जानकारी मिली है कि मामा गुड्डू कुमार  द्वारा भांजे छोटू कुमार की चाकू गोद कर हत्या की गई है ۔मामा अभी फरार है ۔हत्याकांड का मामला दर्ज कर लिया गया है ۔फरार मामा गुड्डू कुमार की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Share this Article