गाड़ी में लिफ्ट देना पड़ा महंगा नशीला पदार्थ खिलाकर इनोवा गाड़ी लेकर शातिर हुए फरार

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- पुलिस ने पिछले महीने हुए इनोवा कार लूट मामले का खुलासा किया है इस मामले में पुलिस ने लूटे गए कार समेत लुट की घटना को अंजाम देने वाले तीन समाजकंटक को गिरफ्तार कर लिया है , साथ हीं पकड़े गए शातिरों के पास से  पुलिस ने छह मोबाइल भी बरामद किया है।
पकड़े गए समाजकंटक पंकज कुमार सिंह, दीपक कुमार उर्फ चुन्नू सारण जिले के हेमतपुर के रहने वाले है।जबकि अनोज कुमार क्रमवार सारण के विशुनपुरा का रहने वाला है। यह पूरी कारवाई पुलिस ने  सारण जिला में किया है

इस मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 8 सितंबर को मीरगंज के नारायिनिया निवासी रामजी प्रसाद अपने इनोवा गाड़ी से मीरगंज से पटना जा रहे थे। उसी दौरान अपने को रेलवे का कर्मचारी बताकर दो अज्ञात व्यक्ति डोरीगंज तक लिफ्ट देने का आग्रह करने लगे। और उसी गाड़ी में सवार हो गए। दोनो व्यक्तियों ने रास्ते मे रामजी प्रसाद को दरियापुर के समीप नशीला पदार्थ खिलाकर  हरदिया चवर में रामजी प्रसाद को फेंककर इनोवा गाड़ी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पर तीनों अपराधियो को सारण जिला से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियो के पास से लूट के मोबाइल और इनोवा गाड़ी भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Share this Article