तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से दो लोगों की हुई मौत एक हुआ घायल

arun raj
arun raj
2 Min Read

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- मॉर्निंग वॉक के दौरान सडक दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गयी ,वही एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है।
यह पूरी घटना मांझागढ़ के पथरा गाँव के समीप एनएच 28 की है। वहीं मृतक की पहचान दीनानाथ ठाकुर, झाझवा गाँव के निवासी के रूप में किया गया है वहीं दूसरी मृतिका की पहचान सावित्री देवी, पथरा गाव के निवासी लक्ष्मी मांझी की पत्नी के रूप में किया गया है।
जबकि घायल महिला शिला देवी पथरा गाँव निवासी स्व मनबोध मांझी की पत्नी है। बताते चलें कि बुधवार की सभी यह लोग एनएच- 27 पर टहलने निकले थे। उसी दौरान ट्रक के चपेट में आने से दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।स्थानीय लोगो के मदद से घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ चिकित्सको ने गोरखपुर रेफर कर दिया है।इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना में मौत हुए लोगों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Share this Article