पटना सिटी- रंग रंगीला फागुन महोत्सव 2023 का दो दिवसीय अनुष्ठान कल मालसलामी स्थित श्री बिहारी जी मिल्स मैं शुरू हो रहा है श्री श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट पटना सिटी के तत्वाधान में दो दिवसीय अनुष्ठान 2 एवं 3 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा ।
इसकी जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव दिलीप डीडवानिया एवं कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि खाटू वाले श्री श्याम प्रभु का 2 मार्च गुरुवार को श्री बिहारी जी मिल्स में बाबा का अलौकिक श्रृंगार भव्य दरबार निशान पूजन भजन स कीर्तन भंडारा का भव्य आयोजन संध्या 5:00 बजे से शुरू होगा भजन संध्या में बेंगलुरु से प्रियंका गुप्ता कोलकाता के राज गुरु द्वारा भजनों की रसगंगा बहाई जाएगी ।
3 मार्च को श्री बिहारी जी मिल से एक भव्य निशान शोभा यात्रा प्रात 9:00 बजे निकलेगी इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण नागपुर का ढोल रहेगा निशान शोभायात्रा में 501 रंग बिरंगे निशान लेकर महिलाएं पुरुष चलेंगे।
विशाल शोभायात्रा मारूफगंज हाजी गंज झाऊ गंज चौक मचछरहटा खाजेकला गुरुहटा होते हुए राजाराम लेन स्थित श्री श्याम मंदिर में समाप्त होगा ।
शोभायात्रा के स्वागत में दर्जनों स्थानों पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा तोरण द्वार पुष्प वर्षा के साथ अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी चल रही है 3 मार्च की शाम मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का भव्य आयोजन होगा आमंत्रित कलाकार कोमल चोपड़ा दिल्ली द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी महोत्सव को सफल बनाने में संयोजक मनीष हरलालका रमन साह गौरव साह नारायण साह प्रदीप जैन गोपी शर्मा संजीव देवड़ा राजु सुलतानिया अमित बागड़िया सोनू बेरिवाल राज़ कुमार गोयनका सहित श्याम सेना के सदस्य सक्रिय हैं।