Top bhi वांछित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read


Top 10 wanted criminals caught by the police

रोहतास काराकाट विधानसभा से रजनीकांत पांडेय:- रोहतास जिले के टॉप 10 में रहे एक वांछित अपराधी को उसके सहयोगी अपराधकर्मी के साथ पुलिस धर दबोचा है।
दबोचें गए अपराध कर्मियों पर दर्जनों थानों में हत्या, लूट तथा आर्म्स एक्ट सहित जैसे अपराध संबंधित मामला दर्ज है । पुलिस को कई वर्षों से इस आरोपी की तलाश थी।
इस पूरे मामले पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया की पुलिस अधीक्षक रोहतास के दिशा निर्देश पर बिक्रमगंज पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार , काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार समेत अन्य पुलिस बल के टीम का गठन कर टॉप 10 की श्रेणी में रहे वांछित अपराधी सिंकु पटेल उर्फ विवेक कुमार को बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 13 शिवाजी नगर से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया । इसके पूर्व पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने घर आने वाला है ।जिसके आधार पर बिक्रमगंज थानाध्यक्ष , काराकाट थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस बल के टीम का गठन हुआ था । जिसके द्वारा उक्त कार्रवाई कर वांछित अपराधी सिंकू पटेल को गिरफ्तार कर लिया है । इसी के निशानदेही पर उसके एक अन्य सहयोगी दीपक कुमार उर्फ निशू कुमार जो संझौली थाना के तिलाई गांव का निवासी है । जो फिलहाल बिक्रमगंज शहर के वार्ड संख्या 17 जयराम गली में रहता है । वहां से पुलिस ने विशेष रूप से छापेमारी कर एक अन्य अपराधकर्मी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सिंकू  पटेल पर बिक्रमगंज एवं काराकाट  थाना में लूट , हत्या एवं लुट की योजना बनाने एवं आर्म्स एक्ट के विरुद्ध करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं । जबकि उसके सहयोगी दीपक कुमार पर काराकाट तथा बिक्रमगंज थानों में लूट आर्म्स एक्ट एवं अन्य मामले के आधा दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं ।
जिन मामलों में दोनों की तलाश लंबे दिनों से पुलिस कर रही थी । पुलिस ने दोनों अपराधियों से पूछताछ कर जेल भेज दी है ।

Share this Article