मुजफ्फरपुर:-अपराधी और पुलिस के मुठभेड़ में पुलिस के द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर।तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे का सोशल मीडिया पर पोस्ट। कहा अपना कर्म आपको वहां ले जाता है जहां पर आप जैसा कार्य करते हैं वैसा आप पाते हैं। सोशल मीडिया फेसबुक पर अनोखा संदेश दिया आईजी के द्वारा डाला गया पोस्ट में उन्होंने बताया विगत कुछ माह से जिस प्रकार की घटनाएं आम आदमी को टारगेट किया जा रहा था। ऐसे में पुलिस अपराधियों को लेकर बेहद गंभीर और जैसे को तैसे का जवाब दे रही है। ताकि आम आदमी के दुख दर्द को ऐसे लोग समझ सके जो इस प्रकार की घटनाओं को करने में और लोगो को दर्द देने में और मानवीय संवेदनाओ को भूल जाया करते हैं। आईजी शिवदीप लांडे के इस पोस्ट में जिले में हुई अपराधियो के साथ में मुठभेड़ में आम आदमी को संदेश दिया जाने का काम किया है ताकि लोगो का पुलिस पर विश्वास और उनके लिए सुरक्षा का एहसास पूरा हो सके।इसके साथ अपराधियो को भी जैसे को तैसे का जवाब दिया जा सके।कांटी थाना क्षेत्र साहेबगंज और अहियापुर थाना का उदाहरण सबके सामने है।और अपराध पर लगाम को लेकर हमारी कटिबद्धता और भी बेहतर साबित होगी।
तिरहुत रेंज के आईजी शिवदीप लांडे के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए अनोखे पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है।इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपराधियों के द्वारा विभिन्न घटनाओं खास करके लूटपाट के दौरान आम आदमी को निशाना बनाकर गोली मारे जाने।और उनका दर्द देने को को लेकर एक जवाब देने का पोस्ट किया गया है।जिसमें उन्होंने भगवत गीता के शब्द करमा की बात की। यही नही जिले के अंदर हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा इनके द्वारा किए गए कांडों का न सिर्फ उद्वेदन ही किया गया है।बल्कि हर अपराधी के सवाल का उनके लहजे में जवाब दिया गया है।