गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा:- सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए सरकार और सरकारी आलाधिकारियों द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है जिससे की सड़क दुर्घटना में कमी आए ।इसी कड़ी में गोपालगंज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया गया। इस जागरूकता अभियान में सड़क दुर्घटना से बचाव समेत यातायात नियमों का पालन करना, हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट लगाने संबंधित जानकारी दी गई।
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का उद्घाटन गोपालगंज के जिलाधिकारी मकसूद आलम के साथ एसपी स्वर्ण प्रभात ने समाहरणालय परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही नुक्कड़ नाटक मंडली को जिले के विभिन्न जगहों में जागरूक करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग यातयात नियमो का पालन करें।हमलोग जब दूसरे राज्य में जाते है वहां नियमो का पालन करते है,लेकिन अपने यहाँ यातायात नियमो का पालन नही करते है। इसलिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को बताना चाहते है की ट्रैफिक नियमों का पालन करिए। यातायत के सुगम संचालन के लिए नियमो का पालन करना अति आवश्यक है।
वही दूसरी तरफ एसपी सवर्ण प्रभात ने कहाकि सड़क दुर्घटना एक बड़ी समस्या बन गई हैं। इन दुर्घटनाओं में से ज्यादा यातायात नियमों का उल्लंघन करना होता है।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं कि वे सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करें। यह अभियान केवल पुलिस या प्रशासन का नहीं है, बल्कि पूरे समाज का है। उन्होंने कहा की प्रति वर्ष 2 सौ से ज्यादा लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है। इसमें ज्यादातर वही लोग होते है जिन्होंने हेलमेट नही लगते है और सिटबेल्ट नही लगाते है। घर से निकलते समय हेलमेट पहन कर ही निकले और वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए। सभी चौक चौराहे पर ट्रॉफीक पुलिस की तैनाती की गई है। जो लोग इस नियमो का पालन नहीं करेंगे। उनसे जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।