शौचालय टैंक में गिरने से तीन लोगो की हुई मौत, एक का DMCH में चल रहा है इलाज

arun raj
arun raj
2 Min Read

दरभंगा – जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 में शौचालय टैंक में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि संजय राम अपने शौचालय के टैंक में पाइप लगाने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान अचानक टैंक का ढक्कन टूट गया और सुशील राम टैंक के अंदर चला गया। जिसे देखकर भाई सुधीर राम व भतीजा नवल राम टैंक के अंदर बचाने के लिए गया। लेकिन जहरीली गैस के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि संजय राम का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

वही घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेजते हुए अनुशंधान में जुट गई है। स्थानीय भोलू यादव ने कहा कि घटना के बाद चार लोगो को बाहर निकालकर इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया। जहां चिकित्सक ने तीन लोगों मृत घोषित कर दिया। वही एक का इलाज चल रहा है। वही एक साथ तीन लोगो की मौत से इलाके में मातमी सनाटा पसर गया है। हर तरफ परिजनों के रोने और चीत्कार गूंज रही है।

वही घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार और एसडीओ विकास कुमार ने आवश्यक जानकारी ली और हादसे की जांच की बात कही है। वही उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर हर सम्भव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। वही उन्होंने बताया कि सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस से दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि संजय राम का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों से पूछताछ चल रही है।

Share this Article