इस बार गाँधी जयंती पर पुष्पांजलि नही कर सकेंगे लोग-राकेश कपूर

arun raj
arun raj
2 Min Read


करीब तीन माह पूर्व असामाजिक तत्वों द्वारा पटना सिटी के ऐतिहासिक गाँधी सरोवर, मंगल तालाब के पुराने उद्यान (चमन) में स्थापित मोहनदास करमचंद गाँधी जी की प्राचीन मूर्ति को खण्डित कर दिया फिर कुछ दिनों बाद गायब भी कर दिया गया।इस बार गांधी जी को पुष्पांजलि करने से लोग वंचित रहेंगे। मूर्ति को बिहार के प्रसिद्ध मूर्तिकार स्वर्गीय दामोदर प्रसाद अंबष्ट ने बनाया था।
पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि पहली बार मंगल तालाब पर दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मूर्ति पर जब लोग माल्यार्पण करने जायेंगे तो स्थल से उन्हें मूर्ति गायब मिलेगी।

आज तक चौक पुलिस ने न तो गाँधी जी की मूर्ति खण्डित करने वालों काऔर न ही मूर्ति गायब करने वालों का पता लगाया। मूर्ति तोड़ना और फिर उसे गायब करना दोनों ही अपराध है। यह यहां की विरासत को नष्ट करने का मामला है।

राकेश कपूर ने पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद व विधायक नंद किशोर यादव से अनुरोध किया है कि वे गांधी सरोवर, मंगल तालाब परिसर में स्थापित गांधी जी की मूर्ति को उसी स्थान पर पुन: नई मूर्ति स्थापित करवाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।

Share this Article