शैतान बंदर के दहशत में था यह इलाका, बंदर के पकड़े जाने पर लोगों ने ली राहत की सांस

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

मुंगेर: मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के पुरानी बाजार सहित अन्य इलाकों में चार बंदरों का एक झुंड 3 दिनों से आतंक फैलाए हुए है जिससे इलाके के लोग काफी परेशान थे,वहीं विक्षिप्त बंदरों ने लोगों को अपना शिकार बनाते हुए काट कर अब तक 20 लोगों को जख्मी कर दिया है , जिसके बाद से ही तारापुर के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया ।
यहां तक कि लोग घरों से निकलते समय अपने साथ लाठी-डंडे लेकर भी निकलने लगे थे ,इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई और जिला प्रशासन के पहल पर वन विभाग के द्वारा ने शैतान बंदरों को पकड़ने के लिए काफी जद्दोजहद की पर वह पकड़ में नहीं आए । जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा नालंदा से इन शैतान बंदरों के रेस्क्यू के लिए विशेष टीम को बुलाया गया ।
जहां टीम द्वारा उस झुंड का सबसे शैतान हो चुका बंदर को काफी मशक्कत के बाद पकड़ने में सफलता पाई गई । ग्रामीण सदानंद ने बताया की जब स्पेशल टीम के द्वारा बंदर को नशा वाला इंजेक्शन गन के माध्यम से दिया गया तो एक बार में नही बल्की दूसरा बार फिर दिया गया तो बंदर नॉर्मल हुआ और पकड़ा गया ।इस बंदर को पकड़ वन विभाग अपने साथ ले गई । वहीं बंदर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली । अब लोग अपने घरों से निकल सकेगें ।

Share this Article