पटना सिटी से अरुण कुमार:- इन दिनों चोरी की घटना राजधानी पटना के आस पास के क्षेत्रों में लगातार हो रही है जिससे आम लोगों के साथ साथ खास लोग भी परेशान है हालंकि घटना घटित होने के बाद पुलिस चोरों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजती है। इसके बाबजूद भी चोरी की घटना को अंजाम। बदमाश दे ही डालते है ।
इसी कड़ी में एक चोरी का मामला सामने आया है जहां बीजेपी नेता व कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी वर्मा के अर्ध निर्मित पालस्टिक फैक्ट्री में रखे बिजली के ट्रांसफार्मर समेत अन्य सामानों को चोरी कर चलते बनें। यह पूरी घटना पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के मर्चा ۔۔۔मिर्ची रोड की है जहां चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
हालांकि इस घटना के बाद पलास्टिक फैक्ट्री के मालिक ने इसकी लिखित शिकायत पटना के बाईपास थाना में 5 /9/2024 को दर्ज करा दी है।मामला दर्ज होते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को किस तरह से सुलझाती है।
वहीं फैक्ट्री मालिक का कहना है कि जिस तरह से चोरों के गिरोह ने इतने भारी भरकम बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी की है, इससे यह प्रतीत होता है कि फैक्ट्री के केयरटेकर की इसमें सहभागिता हो सकती है। उन्होंने बताया कि अगर पुलिस इसकी गहराई से जांच करती है तो चोरों को जल्द पकड़ा जा सकता है।
वहीं उन्होंने बताया कि अपने बेटे के लिए मिर्ची रोड में एक प्लास्टिक फैक्ट्री लगाने का काम किया जा रहा है इसे लेकर लगभग सारे काम पूर्ण हो चुके हैं। फैक्ट्री में बिजली का अपना ट्रांसफार्मर लगाना है। बिजली ट्रांसफार्मर के लिए दो नए ट्रांसफार्मर लाए थे। इसके साथ ही बिजली के कई कीमती तार थे। साथ ही उन्होंने बताया कि बाईपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। चोरी किए गए समान की कीमत लगभग 13 लाख रूपए बताई जा रही है।