पटना सिटी से अरुण कुमार:- चोरों का हौसला हुआ बुलंद कभी चोर बंद पड़े घर को खाली कर देता है तो कभी चोर घर के आगे लगे बाइक को लेकर रफ्फू चक्कर हो जाता है हालांकि पुलिस इन तरह के कांड में संलिप्त लोगों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में।भेजता है इसके बाबजूद भी चोरी की घटना कम होने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला चौक थाना क्षेत्र के लालू बाबू के कूंचा का है जहां चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाया और कीमती सोने के जेवरात समान अन्य समानों की चोरी कर फरार हो जाते है।हालांकि इस चोरी की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो जाती है।
वहीं इस पूरे मामले पर घर मालिक ने बताया कि हमारा बेटा बनारस में रहता है और उसके घर का गृह प्रवेश था उसी में हम लोग घर बंद कर गए थे।लेकिन इसी बीच चोरों ने हमारे घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना की सूचना पास में रहनेवाले हमारे बड़े भाई ने दिया उन्होंने बताया कि तुम्हारा घर खुला है मैने उनको कहा कि मेरे घर पर नजर बनाए रखें जब पर आया तो देखा कि घर का दरवाजा खुला और और रूम के ताला को तोड़कर चोरों ने आलमीरा में रखा सोने के कीमती जेवरात समेत अन्य समानों की चोरी चोरों ने कर लिया।
वही घर मालिक ने इसकी लिखित शिकायत चौक थाना में दर्ज करा दिया है वहीं घटना सूचना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट
गई है और सीसीटीवी के आधार पर चोरों को पकड़ने की कवायद में जुट गई है।