चोरी की एक ऑटो के साथ एक चोर गिरफ्तार

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

मुंगेर से मनीष राजहंस :- हरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हरपुर थाना क्षेत्र से चोरी किए गए टैंपू को 24 घंटे के अंदर हरपुर पुलिस ने शाहकुंड पुलिस के सहयोग से किया बरामद तो चोरी में सम्मिलित एक चोर को भी किया गिरफ्तार। गिरफ्तार चोर पहले भी जा चुका है कई बार जेल। पूछताछ के बाद भेजा गया न्यायिक हिरासत में मुंगेर।

दरअसल मुंगेर के हरपुर थाना क्षेत्र के तीनमाइल निवासी सियाम सिंह का टेंप्पू एक तारिक के रात्रि में चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिसके बाद सियाम सिंह ने हरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आस पास के थाने को इस की सूचना दी और अनुसंधान शुरू किया। जिसके बाद आज हरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चोरी की गई टैंपू को शाहकुंड ले कर जा रहा है जिसके बाद हरपुर पुलिस ने शाहकुंड पुलिस ने सहयोग से शाहकुंड थाना के समीप चोरी के टैंपू के साथ एक चोर को पकड़ा गया। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर हरपुर थाना ले आई। वही हरपुर थाना अध्यक्ष हारून मुस्ताक ने बताया कि तीन माइल निवासी सियाम सिंह ने टेंपू चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर चोरी की गई टैंपू के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोर संभूगंज थाने क्षेत्र के वेदपूर निवासी छेदी यादव का पुत्र दिलखुश कुमार है। जोकि एक आदतन चोर है और कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जिसे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है।

Share this Article