आग लगने से इस क्षेत्र में मची अफरा – तफरी

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

मोतिहारी से अमित कुमार :- इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ आग का तांडव देंखने को मिला है । लंबी लंबी आग कि लपटे देख लोगो में अफरातफरी मच गई ।
यहाँ घटना जिले के घोड़ासहन स्टेशन के पीछे आरपीएफ बैरक के ठीक पीछे कि हैं जहाँ सब्जी मंडी में आग लगने कि घटना घटित हुई है । जहाँ आधा दर्जन से अधिक झोपड़ी जल कर राख में तब्दील हो गया है ।
बताया जाता है कि पूरा सब्जी मंडी झोपड़पट्टी का है और इसी एक झोपड़पट्टी में घर वाले खाना बना रहे थे तभी तेज हवा के कारण अचानक आग लग गई और देखते – देखते आग ने अपना रौद्र रूप ले लिया जिसकी लंबी लपटे ने आधा दर्जन से अधिक घरों को जला कर राख कर दिया ।
वही घटना कि सुचना मिलते ही मौके पर दमकल कि गाड़ी पहुची और स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया , इस बिच तेज हवा के कारण आग पर काबू पाना भी काफी मुश्किल हो गया था । बावजूद इसके काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।

वही आपको बतादें कि इस मामले में किसी जान माल कि छति नहीं हुई है । लेकिन घर वालो को आर्थिक छति हुई है ।

Share this Article