युवती का मेडिकल कराने गए पुलिसकर्मियों और  परिजनों के बीच हंगामा

arun raj
arun raj
2 Min Read

सहरसा:- खबर बिहार के सहरसा से है जहाँ सदर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल में महिषी थाना पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर झड़प और हंगामा हो गया,इस दौरान पुलिस वाहन में बैठकर पुलिस कर्मियों को मौके से भागना पड़ गया।
वहीं पीछे पीछे लोगों की भीड़ भी कुछ दूर तक दौड़ती रही, दरअसल मामला यह है कि महिषी थाना क्षेत्र से घर से लापता युवती को पुलिस ने बरामद कर मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लाई थी, इस दौरान लड़की के परिजन भी अस्पताल में मौजूद थे। बरामद युवती के मेडिकल कराने के बाद पुलिस उसे अपने साथ ले जा रही थी.।

इस बीच युवती की मां अपने बेटी से मिलना चाहती थी परिजनों का आरोप है कि महिषी थाना पुलिस द्वारा माँ को युवती से मिलने नही दिया जा रहा था जिसके बाद पुलिस और परिजनों के बीच झड़प शुरू हो गया और परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा युवती से मिलने के लिए रुपये का डिमांड किया गया परिजनों का यह भी आरोप है कि लड़की को बरामद करने गुजरात जाने के दौरान 18 हजार रुपये भी लिए गए। इधर हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।

Share this Article