लोकसभा प्रत्याशी व राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के आगमन पर जमकर हुई आतिशबाजी

arun raj
arun raj
3 Min Read

नवादा:- लोकसभा चुनाव 2024 की बिगुल बज गई है सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है और अपने अपने हिसाब से सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा उम्मीदवार को मैदान में उतारने के लिए नामों की घोषणा भी कर दिया है।
इसी कड़ी में आज नवादा संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर नवादा पहुंचे जहां जनता के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया वहीं पार्टी कार्यालय में भी जमकर आतिशबाजी विवेक ठाकुर के आगमन पर की गई है।
इस मौके पर विवेक ठाकुर ने कहा कि इस बार नवादा में कमल खिलेगा और देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से हमें जिम्मेदारी दिए हैं मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। नवादा को मन रूपी स्वरूप मानकर नवादा की सेवा करने के लिए ही हम आए हैं।
विकसित भारत के साथ-साथ विकसित नवादा भी बनाया जाएगा। नवादा के मनमान में कान-कान में फूल है। विकसित भारत का विकसित नवादा के तहत मुद्दा को लेकर हम चल रहे हैं। वही पार्टी कार्यालय में बैठक के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन घटक दल की सभी नेता उपस्थित हुए हैं। जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष सलमान रागीव मुन्ना ने कहा गुरुवार को नामांकन का पर्चा भरेंगे। हम लोग सभी दल के नेता उपस्थित रहेंगे और इस अवसर पर श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज के मैदान में सभा का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें एनडीए के कई दिग्गजों का जुटान होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि विवेक ठाकुर के नामांकन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तथा बिहार के डिप्टी सीएम सह भाजपा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी शामिल होंगे। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, सांसद चिराग पासवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा व सूबे के मंत्री श्रवण कुमार के भी शामिल होने की चर्चा है। केंद्रीय मंत्री के अलावा अन्य सभी नेता हैलीकॉप्टर से नवादा स्थित आईटीआई के मैदान में बनाए गए हैलीपेड पर उतरेंगे। इसके बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। नेताओं का नवादा के अलावा गया और जमुई में भी चुनावी दौरा है।

Share this Article