चार दिनों से गायब युवक का कोई अता पता नहीं,पुलिस पर  परिजनों ने लगाया लापरवाही आरोप

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार:- पटना पुलिस भले ही लाख दावे करती रहती है सदैव आपकी सेवा में तत्पर स्लोगन बहुत ही खूबसूरत लगता है लेकिन इस स्लोगन को  कुछ पुलिस वाले की लापरवाही के कारण  स्लोगन कुछ धूमिल सी दिखती है  जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
हम बात कर रहे हैं पटना सिटी के मेंहदीगंज थाना क्षेत्र का जहां 4 दिनों से लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और परिजन अपने बेटे के आने का इंतजार देख रहे है । यह पूरा मामला मेंहदीगंज थाना के  काठ के पुल के पास का है जहां देवा नामक युवक चार दिनों से लापता हैं और परिजन  थाने का चक्कर लगा कर थक चुके है।
वहीं परिजनों ने आज अपने घर के पास ही हाथ में बेटे का तस्वीर लेकर पुलिस प्रशासन से मांग किया की हमारे बेटे को हमसे मिला दिया जाए।

वहीं परिजनों ने बताया कि पुलिस की लापरवाही के कारण अभी तक हमारे  बेटे का कोई सुराग नही मिला है। यहा तक कि परिजनों को जिस नंबर से कॉल आया था उस लड़के को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया लेकिन पुलिस बिना कोई कार्रवाई किए  ही उस लड़के को छोड़ दिया।
वहीं चार दिनों से गायब युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। लापता लड़के के पीड़ित माँ ने बताया कि पुलिस कोई भी ठोस कदम नही उठा रही है जिसके कारण अभी तक उनके बेटे का कोई सुराग नही मिला है। अब देखना होगा कि इस मामले की गुत्थी पटना पुलिस कब तक सुलझा पति है और जो परिजनों द्वारा आरोप पुलिस पर लगाया जा रहा है वह कितना सत्य है यह तो जांच का विषय है लेकिन एक मां अपने बेटे के इंतजार में घर के दरवाजे पर बैठी है।

Share this Article