पटना सिटी वाले श्री काले हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने वालेश्रद्धालु भक्तों का लगता है तांता

arun raj
arun raj
3 Min Read

पटना सिटी से अरुण कुमार :-श्री गुरु चरण सरोज निज मन मुकुर सुधार, बरनाऊँ रघुवर विमल जासु जो दायकू  फल चार  , बुद्धिहीन तनु जान के  सुमिरै पवन कुमार बल बुद्धि विद्या देहु हर हु  कुलेश विकार।

आप हनुमान जी के सच्चे भक्त है  और प्रभु हनुमान जी पूजा अर्चना करते है तो आप जरूर पहुंचे राजधानी पटना से सटे पटना सिटी के मच्छरहट्टा गली जहां  श्री काले हनुमान जी के बालरूप की प्रतिमा स्‍थापित है जिसकी 300 वर्षों से पूजा अर्चना होती आ रही है ।
आपको बताते चले कि  देश के चार स्थानों पर श्री काले हनुमान जी महाराज के बाल स्वरूप प्रतिमा स्थापित हैं उनमें से एक पटना सिटी मच्छरहट्टा में बिराजमान है
मंदिर का इतिहास की बात करे तो मंदिर  इतिहास भी काफी रोचक है।

मंदिर के इतिहास के संबंध में पुजारी राजेश मिश्र बताते है की लगभग 300 वर्ष से पहले यहां के निवासी नुन्नु गुरु की मां को रात में स्वप्न आया कि पीपल के वृक्ष के सटे कुआं में हनुमान जी का विग्रह है। सपना के बाद जब कुआं की खुदाई हुई तो श्री काले हनुमान की प्रतिमा निकली। तब से यहां श्री काले हनुमान जी की पूजा अर्चना होती आ रही है ।

श्री काले हनुमान जी महाराज के विग्रह की आभा व मुख मंडल से भक्तों को ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि वह स्वयं भक्तों का इंतजार कर रहे हों।
वहीं श्री काले हनुमान जी महाराज की प्रतिमा के निकट ही श्रीराम दरबार शिवलिंग व भगवती की प्रतिमा स्थापित है।साथ ही पीपल के पेड़ के नीचे फन फैलाए सर्प की प्रतिमा स्थापित है जो देखते है बनती है।
कहा जाता है कि काले हनुमान जी के दर्शन मात्र से ही सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामा पूर्ण होती है। तो आप भी काले हनुमान मंदिर पहुंचे और श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर पुण्य के भागी बने।

वहीं मंदिर की खुबसूरती की बात कर ली जाए तो मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है आप देख कर अंदाजा लगा सकते है कि मनमोहक तरीके से मंदिर को खूबसूरती के साथ सजाया गया है।

मंदिर पहुंचने का रास्ता

आप पटना सिटी स्टेशन से आना चाहते है तो आप शहीद भगत सिंह चौक के लिए ऑटो पकड़े उसके बाद मच्छरहट्टा  श्री काले हनुमान मंदिर के लिए ऑटो  पकड़कर मंदिर पहुंच सकते है।

वहीं आप मरीन ड्राइव के रास्ते आते है तो आपको कंगन घाट से गुरुद्वारा होते हुए मच्छरहट्टा  श्री काले हनुमान मंदिर आ सकते है।

Share this Article