दुर्गा मंदिर में मां के आभूषण समेत नगद की चोरी

kushmediaadmin
kushmediaadmin
2 Min Read

सहरसा– चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है की चोर अब मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं ताजा मामला सहरसा जिला के सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार स्थित पूर्वांचल दुर्गा मंदिर का है जहां चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है चोरों ने सबसे पहले मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश कर अलग अलग जगह पर रखे दानपेटी का ताला तोड़कर नगद रुपए चोरी कर ले भागे ।
इतना ही नहीं ,चोरों ने मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा पर सजाए गए आभूषण की भी चोरी कर ली है। वही चोरों ने जाते-जाते मंदिर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी चोरी कर अपने साथ ले गए वहीं पास के दुकान का भी ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।


बताते चलें कि मंदिर में चोरी की घटना उस वक्त पता चला जब सुबह-सुबह मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोग पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे जा मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों ने देखा कि मंदिर में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है वही लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


और पुलिस प्रशासन द्वारा डॉग स्क्वायड की टीम को चोरों को पकड़ने के लिए लगाया गया है।
वहीं शहर के बीचो-बीच मंदिर में इस तरह की चोरी की घटना से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन कब तक इस मामले का उद्भेदन कर पाती है।

Share this Article
Leave a comment