सीतामढ़ी (बिहार) से अमित कुमार :- राम जन्मभूमि अयोध्या से डंडी यात्रा कर सीता जन्म स्थली पहुंची महिला को जानकी स्थान में ठहरने के लिए कमरा नहीं मिला इससे नाराज डंडी यात्री महिला मंदिर परिसर में ही बैठ गई ।
आपको बता दें कि महिला अयोध्या के अहिल्या स्थान से यात्रा पर निकली थी और श्री राम की पत्नी मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी पहुंची जहां उन्होंने एक दिन विश्राम के लिए कमरा मांगा लेकिन जानकी मंदिर के सदस्यों ने महिला को कैमरा नहीं दिया और शौचालय गंदा होने का बहाना बना दिया जिससे नाराज डंडी यात्री महिला जानकी मंदिर के परिसर में नीचे आकर ही अपना विश्राम स्थल बना लिया।
इसके बाद उन्होंने काफी नाराजगी जाहिर की आपको बता दे की महिला मां सीता के जन्म स्थली आई थी और वह यात्रा पूर्ण कर फिर वापस अयोध्या जाना चाहती थी ताकि अयोध्या में जो मंदिर का उद्घाटन और प्रभु राम की जो मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा होगा उसमें उन्हें शामिल होना था लेकिन सीतामढ़ी पहुंचने के बाद महिला को ठहरने के लिए एक कमरा नसीब भी नहीं हुआ।