लोकसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग हुई तेज

arun raj
arun raj
2 Min Read

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविंद निषाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकाते हुए कहा करते थे कि मोदी जी जरा धीरे बोलो नहीं तो गला का नश फट जाएगा। लालू यादव देश के आदरणीय प्रधानमंत्री के लिए कौन सी भाषा का उपयोग करते थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने चुनावी जनसभा में बिहार के महान मतदाताओं को तुम-तराक कर संबोधित करते हैं। बिहार के नेताओं की ऐसी भाषा-शैली नहीं रही है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को यह नहीं भूलना चाहिए कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार के सफलतम मुख्यमंत्री में से एक हैं अपने 18 वर्षों के स्वर्णिम काल में महिलाओं को बिहार सरकार की नौकरियों में 35 प्रतिशत का आरक्षण सुनिश्चित कर महिलाओं को बड़ी संख्या में नौकरी देकर आगे बढ़ने का काम किया है। वर्तमान में राज्य के कुल 91862 पुलिस कर्मियों में से 23245 महिला पुलिसकर्मी कार्यरत है। यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत में सबसे ऊपर है।

बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न विभागों में करीब 4 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। उसी क्रम में 63900 नौकरियों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग एवं बिहार तकनीकी सेवा आयोग को रिक्तयों को भरने के लिए बिहार सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है। साथ ही पुलिसकर्मियों के कुल 75543 पदों के सृजन की स्वीकृति भी प्रदान की गई है, जबकि कंप्यूटर शिक्षक के लिए 7509 पद सृजित किए गए हैं जिसकी कार्रवाई जारी है, वहीं लगभग 10550 एएनएम की नियुक्ति की प्रक्रिया भी प्रारंभ है।

Share this Article