मुजफ्फरपुर:- आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर चारो तरफ तैयारियां जोरों पर हैं बाजारों में तिरंग का बाजार गर्म है तो दूसरी तरफ राजनीति पार्टियां हो या आम लोग कोई भी भ इस दिवस को मानने में कोई कसर नहीं छोड़ता है ।
इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर जिला स्थित खादी ग्रामोद्योग में तिरंगा झंडा तैयार किया जा रहा है यहां तैयार किए जा रहे तिरंगा झंडा जम्मू-कश्मीर ,ओडिशा के साथ साथ झारखंड राज्य में भी लहराएगा। इसे लेकर कई ऑर्डर अब तक भेजे जा चुके है वही अगले दो दिनो तक का ऑर्डर भी मिल रहा है।इसके साथ ही लोकल स्तर पर भी खूब मांग है ।
खादी के झंडों को बनाने में पिछले कई माह से दर्जनों कारीगर लगे है जहां अब जमकर तिरंगा झंडा निर्माण किया जा रहा है।
बताते चले की 78वे स्वतन्त्रता दिवस को लेकर देश भर में तिरंगे झंडे की खूब मांग है। जहां एक ओर केंद्र सरकार के द्वारा हर घर तिरंगा झंडा फहराने को लेकर अभियान चलाई जा रही है तो वही पर सर्वोदय आंदोलन के समय देशी तरीके से बनाई गई खादी के कपड़े की तिरंगे की भी अपनी विशेष मांग है।इसे लेकर के यहां पर तिरंगे का निर्माण किया जाता है और सालों भर काम चलता रहता है।
देश भर में स्वतंत्रता दिवस दिवस की धूम है और हर तरफ आजादी का प्रतीक तिरंगा पटा हुआ है और जिस तिरंगे को प्रतीक मानकर हमारा देश गुलामी की बेड़ियों से आजाद हुआ, उस तिरंगे का अपना अलग ही महत्व है खासकर राष्ट्रीय पर्व पर इस तिरंगे की मांग और ही बढ़ जाती है।
अब हम ऐसे में हम आपको मुजफ्फरपुर के खादी ग्रामोद्योग की तस्वीरें दिखा रहें हैं जहां बीते कई दशकों से तैयार हो रहे तिरंगे को इस बार भी बनाया गया है और इस बार जम्मू-कश्मीर के साथ साथ बंगाल ओड़िसा और कई अन्य राज्यों में फहराया जाएगा।
खादी की बनी इस तिरंगे की डिमांड पहले बिहार के अलावा पड़ोसी राज्य यूपी, बंगाल, झारखंड तथा ओड़िसा में होती थी,लेकिन अब जम्मू-कश्मीर में भी तिरंगे की डिमांड होने लगी है।फिलहाल 3000 तिरंगे झंडे को भेजा गया है। कन्हौली रोड स्थित खादी ग्रामोद्योग संघ के भवन में तैयार हो रहे इस तिरंगे की सप्लाई हो चुकी है।और यहां पर कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित तिरंगे की मूल्य भी बेहद सामान्य होने के कारण से इन खादी ग्रामोद्योग में बने तिरंगे की डिमांड अधिक रहती है।