दानापुर से पशुपति नाथ:- जेल से कोर्ट में आए पेशी के लिए कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस को इस कैदी की तलाश थी और उस कैदी को पुलिस ने दानापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
बताते चले की पटना के दानापुर थाना पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में दानापुर सगुना निवासी आशिफ को जेल भेजा था जहां जेल से कोर्ट में पेशी के दौरान सोमवार को सिविल कोर्ट पटना से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
फरार होने के बाद पुलिस को उसकी तलाश बेसब्री से था जहां पुलिस ने अनुमंडल कार्यालय दानापुर के पास से पकड़ लिया। बताया जाता है आसिफ बुर्का पहन कर घूम रहा था लेकिन पुलिस की नजर उस शातिर पर पड़ी जैसे ही पुलिस ने रोकने की कोशिश किया वैसे ही वह भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया । इस बात की जानकारी दानापुर थाना प्रभारी ने दिया है।
वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर आशिफ् ने बताया की मेरे पिता का ईनतकाल हो गया था हमने जेलर से घर जाने के लिए अर्जी की थी लेकिन जेलर ने खारिज कर दिया था ,मुझे मिट्टी देना था उसी कारण हम कोर्ट से भाग कर मिट्टी देने गये थे।