होमगार्ड जवान की हत्या समेत अन्य मामलों में फरार चल रहे कुख्यात सिंह को पुलिस ने धर दबोचा।

arun raj
arun raj
3 Min Read

गोपालगंज:- नमो नारायण मिश्रा:- पुलिस को जिस  कुख्यात बदमाश की तलाश कई महीनो से थी उस कुख्यात बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए कुख्यात बदमाश पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी साथ ही इस पर 50 हजार का इनाम भी था ।
यह पूरी कारवाई गोपालगंज पुलिस ने किया है पुलिस ने शातिर बदमाश को जमुई जिला से गिरफ्तार किया है पकड़े गए कुख्यात अपराधी का नाम संजय सिंह उर्फ बनरी है।

बताते चले कि गैंगस्टर संजय सिंह पर होमगार्ड जवान को गोलियों से भूनकर हत्या किया था साथ ही  एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले भी थाना में दर्ज है।

कुख्यात संजय सिंह उर्फ बनरी ने पांच जनवरी 2021 को नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी के पास ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड जवान भोला सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। संजय सिंह उर्फ बनरी पर आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। कुख्यात संजय उर्फ बनरी जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाए जाने के दौरान 19 जनवरी को फरार हो गया।

इस मामले की जांच में जिला बल के हवलदार उपेंद्र पांडेय की संलिप्तता पाए जाने के बाद सस्पेंड कर दिया गया था। कुख्यात संजय सिंह उर्फ बनरी पर हत्या, लूट, अपहरण सहित कुल 14 मामले दर्ज हैं। वह हत्या व अन्य प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने के बाद  जिले से बाहर भाग जाता था। इसके साथ ही सिवान, गोपालगंज व यूपी के कई जिलों में उसकी रिश्तेदारी भी है। वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपने परिवार के पास जाकर छिप जाता था।
इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए गोपालगंज  एसपी स्वर्ण ने  बताया कि गोपालगंज पुलिस की टीम ने जमुई पुलिस के सहयोग से कुख्यात इनामी अपराधी को जमुई से गिरफ्तार करने में सफलता  पाई  है। कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कुख्यात अपराधी संजय उर्फ बनरी के कोर्ट से फरार होने के बाद पुलिस मुख्यालय के द्वारा 50 हजार रूपए के इनाम की भी घोषणा की गयी थी।

Share this Article