गोपालगंज से नामो नारायण मिश्रा:- हथियार और गोलियों के तस्करी करने वाला शातिर बदमाश को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर धर दबोचा है। दबोचे गए बदमाश से पुलिस ने एक देशी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। यह पूरा मामला गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के गाँव टोला लोहर पट्टी का है जहां से पुलिस ने बदमाश को पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा है, पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्की शर्मा के रूप में किया गया है।
इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि थावे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विक्की नामक एक व्यकि को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार विक्की से पूछताछ करने पर बताया कि उसे थावे के एक व्यक्ति अपने लाइसें के नाम पर गोपालगंज स्थित शिवा गन हाउस से कारतूस लेकर उसे सप्लाई करता था। इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस के द्वारा विक्की सहित तीन आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया गया है और शिवा गन हाउस को सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।