पटना:- रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी श्री कलाधार मंडल के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार जद(यू0) के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि रुपौली के इस उपचुनाव पर आज हर किसी की निगाह है। पूरा बिहार ये देखना चाहता है कि सामाजिक न्याय, न्याय के साथ विकास, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास की ये धरती चुनाव में कैसी करवट लेती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर अंधेरा अतीत है तो दूसरी ओर सुनहरा भविष्य। एक ओर परिवारवाद है तो दूसरी ओर श्री नीतीश कुमार और श्री नरेन्द्र मोदी हैं, जिनके लिए पूरा बिहार और पूरा देश ही परिवार है। एक ओर वो हैं जिनके पास बताने को एक भी काम नहीं और दूसरी ओर वो हैं जिन्होंने इतने काम किए हैं कि सुबह से शाम हो जाएगी फिर भी गिनती पूरी नहीं होगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार पूर्णिया की सीट हमलोग जीतते-जीतते रह गए। लोकसभा चुनाव का परिणाम भले ही हमारे पक्ष में ना रहा हो, लेकिन रुपौली के महान मतदाताओं ने हमलोगों का सिर झुकने नहीं दिया और इस विधानसभा में हमारे गठबंधन की बढ़त रही। रुपौली विधानसभा के मतदाताओं ने अपना फैसला लोकसभा चुनाव में ही सुना दिया था। इस उपचुनाव में एनडीए की जीत का परचम शान से लहराएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री कलाधार मंडल सबकी अपेक्षा पर खरा उतरेंगे। वें यहाँ श्री नीतीश कुमार, श्री नरेन्द्र मोदी, श्री चिराग पासवान, श्री जीतनराम मांझी और श्री उपेन्द्र कुशवाहा के साथ-साथ एनडीए के हर एक कार्यकर्ता के प्रतिनिधि के रूप में आपलोगों के बीच हैं। इन्हें आप सभी दोनों हाथों से आशीर्वाद दें।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद जो विधानसभावार आंकड़े सामने आए उसके अनुसार बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से जदयू ने 74, भाजपा ने 68, एलजेपी (रा) ने 29 और हम ने 06 सीटों पर बढ़त हासिल की। इन सीटों का कुल योग 177 है, जबकि इंडिया गठबंधन को मात्र 66 सीटों पर बढ़त मिली। इस आंकड़े से स्पष्ट है कि बिहार की जनता चाहती क्या है। उन्होंने कहा कि रुपौली में हमें नई ताकत और नई ऊर्जा के साथ लगना है। हमें केवल जीत नहीं हासिल करनी बल्कि इस सीट को हमें रिकॉर्ड मतों से जीतना है, ताकि जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने वालों को मुँहतोड़ जवाब मिल सके।