झांसे में नहीं आएगी बिहार की जनता, तेजस्वी की यात्रा बेअसर साबित होगा: रत्नेश सदा

arun raj
arun raj
2 Min Read


पटना:- गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल एवम मद्य निषेध मंत्री श्री रत्नेश सदा ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुचें आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। इस मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ एवं माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’ मौजूद रहे।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार की  परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमेशा से गंभीर रहे हैं। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत हुए प्रयासों के बदौलत बिहार का हरित आवरण 9 फीसदी से बढ़कर अब 15 फीसदी हो चुका है। श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आपराधिक बुलिटेन जारी करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। राजद के शासन में बिहार का कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चैपट था लेकिन आज हमारी बहन-बेटियाँ बेखौफ होकर स्कूल और काॅलेज जाती है।

बिहार सरकार के मद्य निषेध मंत्री श्री रत्नेश सदा ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस सड़क मार्ग से बिहार भ्रमण पर निकलेंगे वह भी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की ही देन है। उनके माता-पिता के शासन में सड़कों की बदतर और जर्जर स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है। श्री रत्नेश सदा ने कहा कि तेजस्वी यादव की यात्रा से कोई असर नहीं होने वाला है, बिहार की जनता उनके झांसे में कभी नहीं आएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में अपराधियों को मुख्यमंत्री आवास में छिपाया जाता था लेकिन आज अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाता है।

Share this Article