नए पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन इस वर्ष के अप्रैल माह में होगा:- सांसद रविशंकर प्रसाद

arun raj
arun raj
2 Min Read

पटना:- पटना साहिब सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी द्वारा पटना में हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पटना जिला अधिकारी, पटना वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना एयरपोर्ट निदेशक तथा सभी एयरलाइंस के सभी अधिकारी मौजूद थे।
श्री प्रसाद बैठक के पश्चात पत्रकारों को बताया कि एक बहुत ही खुशखबरी की बात है कि इस वर्ष के अप्रैल माह में नए पटना टर्मिनल का उद्घाटन होगा और प्रयास होगा कि इसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया जाए। यह टर्मिनल बहुत ही मॉडर्न सभी सुचनाओं से उक्त नया टर्मिनल होगा। जिसमें पांच एयरोब्रिज होंगे। अभी वर्तमान में तीन टाइम में 1300 पैसेंजर को हैंडल पटना एयरपोर्ट करता है जबकि नया टर्मिनल बनने के पश्चात तीन टाइम में 4500 पैसेंजर हैंडल करेंगे नया टर्मिनल तथा इस एयरपोर्ट बनने के बाद 1 मिलियन यानी 10 लाख पैसेंजर हर साल एयरपोर्ट हैंडल करेगा।
साथ ही श्री प्रसाद ने बैठक में कार्गो के बारे के चर्चा करते हुए कहा कि उतर बिहार के किसान अपनी फसल, बीज तथा फूलों के बीज बाहर भेजने का कोशिश करते है इस पर एयरपोर्ट टर्मिनल विशेष कर कोशिश करे कि उनकी सभी जरूरत की बातें को ध्यान में रखा जाए और कार्गो रिफ्रेजटिंग व्यवस्था को बेहतर किया जाए।
साथ ही श्री प्रसाद ने कहा कि नए टर्मिनल में बिहार की कलाकृतियों से भी टर्मिनल को सजाया जाए। साथ ही निर्माणाधीन नए टर्मिनल तथा अन्य विकास कार्यों की समीक्षा के साथ हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने, सीनियर सिटीज़न के लिए आवश्यक संसाधन, यात्री सुविधाओं के विकास से संबधी अन्य विषयों पर भी निर्देश दिया गया।

Share this Article