पटना सिटी में भी भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला ,कार्यकर्ताओं  ने सड़क पर सड़क पर उतरकर किया विरोध प्रदर्शन

arun raj
arun raj
2 Min Read

  पटना सिटी:-   विगत 1 अगस्त 2024 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को आदेशित किया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति को मिलने वाले आरक्षण का राज्य सरकार सर्व कराये तथा इन जातियों में क्रीमीलेयर को वाटने और वर्गीकरण भी करें महोदय के आदेश से अनुसूचित जाति एवं जनजातियों को काफी नुकसान होगा जातिगत आरक्षण से लोगों में बंटवारा होगा द्वेष भावना पैदा होगी फिर भी आरक्षण का लाभ पूर्ण रूप से एससी एसटी जातियों को नहीं मिलेगा ।

इसके इसके विरोध में 1 अगस्त 2024 के बाद ही विगत 15 दिन पूर्व ही भारत बंद की घोषणा भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने किया था जिसका आज भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी ने भारत के कोने कोने में बंद करने का काम किया।

वहीं पूरे पटना सिटी में नून के चौराहा से प्रारंभ होकर के रानीपुर नाला पर सब्जी मंडी चौक भगत सिंह चौक खाजेकलां, गुरहट्टा, बोली मोर पश्चिम दरवाजा बेलबरगंज, सिटी कोर्ट गायघाट बंद करते हुए पटना सिटी एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया जिसमें मुख्य रूप से भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता समर्थक शामिल रहे ।
रविकांत प्रियदर्शी प्रदेश महासचिव आसपा, विनय कुमार विद्यार्थी प्रदेश महासचिव आसपा, रोहित कुमार भीम आर्मी प्रदेश सचिव, दुर्गा प्रसाद, कालीचरण प्रसाद, जयपाल दास, मुकेश कुमार, गोकुल चौधरी, सोनू कुमार दास, अधिवक्ता मनोज कुमार, दीपक कुमार, विपिन कुमार, रोहित कुमार, राकेश कुमार, विकास कुमार, जवाहर बौद्ध, शिव कुमार, चंदन चमार, धीरज चौधरी sc, st, obc समाज एवं अन्य बहुत से लोग शामिल रहे।

Share this Article